HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Uttarakhand weather: फिर बदला मौसम, यहां हो सकती है बारिश और बर्फबारी

By Alka Tiwari

Published on:

मौसम का रेड अलर्ट weather alert

Summary

weather रिपोर्ट की अगर मानें तो उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इसी के साथ तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की जी सकती है। मंगलवार सुबह से ...

विस्तार से पढ़ें:

weather रिपोर्ट की अगर मानें तो उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इसी के साथ तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की जी सकती है। मंगलवार सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए रहे।

चोटियों पर हल्के हिमपात संभावना

weather

weather department ने मंगलवार को चोटियों पर हल्के हिमपात की संभावना जताई है। जहां एक ओर ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी की संभावना है तो वहीं इसके आस-पास के पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कोहरे और ठंड का सितम जारी रहेगा या नहीं!, जानें अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम

इन इलाकों में होगी बारिश और बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में आज मौसम बदल सकता है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3,500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। जबकि कहीं-कहीं पर बारिश भी हो सकती है।

weather: हल्की हवा ने बढ़ाई ठिठुरन

प्रदेश में सोमवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए रहे और हल्की हवा चली। प्रदेशभर में हल्की हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। देहरादून में अधिकतम तापमान में 24 घंटे के भीतर तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।