मध्यप्रदेश: नवांशहर पुलिस ने मध्य प्रदेश से पंजाब में हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के एक शातिर को 10 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी, एसपी (डी) डॉ. मुकेश कुमार और डीएसपी सुरिंदर चांद ने बताया कि नवांशहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नौजवान पंजाब में अवैध हथियारों की सप्लाई करने की फिराक में है तथा वह नवांशहर में घूम रहा है। इसके बाद सीआईए स्टाफ की टीम की ओर इंचार्ज अवतार सिंह की अगुवाई में गढ़शंकर के गांव थाना निवासी बलकर्ण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर उससे 10 पिस्टल बरामद हुए, जो वह मध्य प्रदेश से लाया था।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी बलकर्ण सिंह नशे का आदी है तथा उस पर पहले 3 मामले दर्ज थे। नशे के केस में जब वह जेल में गया, तो वहां पर उसका संपर्क हिमाचल के ऊना जिले के गांव बाथू निवासी अरुण उर्फ मनी के साथ हुआ। मनी पर गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत कई तरह के मामले दर्ज हैं उसने ही बलकर्ण को मध्य प्रदेश से पिस्टल लाने को कहा था।
पिस्टल लाने पर बलकर्ण को पैसे मिलने थे। एसएसपी चौधरी ने बताया कि बलकर्ण को अभी तक सिर्फ पांच हजार रुपये ही इस काम के मिले थे अगर सारे पिस्टल आगे पहुंच जाते, तो बाकी पैसे मिलने थे। आरोपी पर नवांशहर सिटी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।