मध्यप्रदेश: देवलौंद एवं धनपुरी पुलिस ने नशीली सिरप की तस्करी करने के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों को पकड़ा है। 80 नग नशीली सिरप लेकर रीवा से मोटरसाइकिल में सवार होकर शहडोल आए थे। दोनों आरोपी सर्वेश कुमार शुक्ला एवं सौरभ तिवारी रीवा के हैं। शहडोल के कई स्थानों पर नशीली सिरप की बिक्री करना था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को नगर पालिका बाणसागर बैरियर तिराहे के पास पहुंचकर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। कब्जे से 80 नग नशीली कफ सिरप जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, कुंवारी खदान धनपुरी नंबर एक में पिडू बैग में अवैध नशीली दवाई कफ सिरप बिक्री कर रहा है। पुलिस ने आरोपी पुष्पराज सिंह उर्फकरन निवासी गोप चौराहा धनपुरी को पकड़ कर 1 नग मोबाइल फोन, 16 शीशी सिरप जब्त किया है। बीते दिनों अमलाई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ट्रेन में सवार होकर नशीली सिरप लेकर पहुंचे दो आरोपियों को पकड़ा था, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली सिरप बरामद की थी।
----
नशीली सिरप की तस्करी करने का मामला, पुलिस ने दो स्थानों पर की कार्रवाई
Verified
Published on: