HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

विदेश में सिक्योरिटी गार्ड के 200 पदों के लिए साक्षात्कार, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

धर्मशाला, 6 फरवरी : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशंस मोहाली पंजाब द्वारा पुरुषों के लिए दुबई में सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ 8 फरवरी को रोजगार कार्यालय जवाली, 9 फरवरी को रोजगार कार्यालय धर्मशाला तथा 12 फरवरी, 2024 को रोजगार कार्यालय ज्वालाजी में सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।

ऑनलाइन होगा आवेदन

रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशंस की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।

यह रहेगी योग्यता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या उससे अधिक और आयु सीमा 24 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक की लंबाई 5 फुट 7 इंच और वजन 60 किलोग्राम से अधिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदनकर्ता के शरीर पर किसी भी प्रकार का विजुअल टैटू नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 50000 से 70000 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान 44250 रूपये का भुगतान कंपनी को करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के दूरभाष नंबर 7307258117 पर संपर्क कर सकते हैं।

--advertisement--