शिमला : जिला शिमला के चौपाल उपमंडल मुख्यालय के साथ लगते गांव बोधना के मुकुल नेगी का चयन रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ है। आज मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मुकुल अपने बल्ले का जौहर दिखाएंगे। हालांकि मुकुल टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ फिरकी गेंदबाज भी है।
गौरतलब है कि मुकुल नेगी इस से पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी हिमाचल प्रदेश की टीम में अपने बल्ले और फिरकी गेंदबाजी के जौहर दिखा चुके हैं। वही मुकुल नेगी सी के नायडू ट्रॉफी में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इससे पूर्व मुकुल नेगी अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 में भी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।मुकुल नेगी के चयन पर उनका पूरा परिवार व संपूर्ण चौपाल क्षेत्र हर्षित है।
उनके पिता लोकिंदर नेगी ने बताया कि संयम, संघर्ष और लगातार बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मुकुल ने यह मुकाम हासिल किया है।