HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

उपायुक्त ने किया ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाऊस का निरीक्षण

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

ऊना, 3 फरवरी : उपायुक्त जतिन लाल ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कंट्रोल रूम, ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव हेतू बनाए गए वेयर हाऊस का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत जिला में स्थापित किए गए वेयर हाऊस में 780 वेल्ट यूनिट, 684 कंट्रोल यूनिट व 820 वीवीपैट मशीनें रखी गई हैं। 

जतिन लाल ने बताया कि लोकसभा चुनावों को व्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए जिला ऊना में 516 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें 41 चिंतपूर्णी निर्वाचन क्षेत्र(एससी) में 102 पोलिंग स्टेशन, 42 गगरेट निर्वाचन क्षेत्र में 91, 43 हरोली निर्वाचन क्षेत्र में 106, 44 ऊना निर्वाचन क्षेत्र में 99 व 45 कुटलैहड़ निर्वाचन क्षेत्र में 118 पोलिंग स्टेशन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट की पहले लेवल की चैकिंग (एफएलसी) की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला ऊना में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 26 हज़ार 724 है जिनमें 2 लाख 16 हज़ार 078 पुरूष मतदाता, 2 लाख 10 हज़ार 642 महिला मतदाता व 4 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में सर्विस मतदाताओं की संख्या 6 हज़ार 668 हैं जिनमें 6 हज़ार 498 पुरूष व 170 महिला सर्विस मतदाता शामिल हैं। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।