HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सिरमौर जिला के ऊपरी इलाक़ों में बर्फबारी का दौर जारी, हरिपुरधार क्षेत्र में सीजन की यह पहली बर्फबारी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन : सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है। जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार  में आधा फीट से अधिक हिमपात दर्ज हो चुका है। वही सिरमौर जिला के अधिक ऊंचाई वाले इलाके हरिपुरधार, नौहराधार, जुइनीधार में भी बर्फबारी रुक-रुक कर जा रही है। बर्फबारी ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन : सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है। जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार  में आधा फीट से अधिक हिमपात दर्ज हो चुका है। वही सिरमौर जिला के अधिक ऊंचाई वाले इलाके हरिपुरधार, नौहराधार, जुइनीधार में भी बर्फबारी रुक-रुक कर जा रही है।

बर्फबारी के बाद चूड़धार घाटी में रह रही भेड़पाल को ने भी यहां से भारी बर्फबारी की आशंका को देखते हुए पलायन करना शुरू कर दिया है। सैकड़ो भेड़ बकरियों को लेकर भेड़ पालक इन्हें लेकर चूड़धार घाटी से निकल रहे है। भेड़ पालक इस घाटी से दिसंबर माह में ही निकल जाते थे मगर इस बार बर्फबारी नहीं हुई थी तो भेड़ पालक की यहीं पर डेरा डाले हुए थे।