HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

AVN के 26 विद्यार्थियों को मिले लैपटॉप, बोर्ड में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने के लिए मिला यह सम्मान

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

 नाहन 23 जनवरी : स्थानीय ए वी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के 26 होनहार विद्यार्थियों को  स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लेने पर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा लैपटॉप प्रदान किये गये।विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला के अनुसार विद्यालय के दसवीं कक्षा की निवेदिता, आकृति, ...

विस्तार से पढ़ें:

 नाहन 23 जनवरी : स्थानीय ए वी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के 26 होनहार विद्यार्थियों को  स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लेने पर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा लैपटॉप प्रदान किये गये।विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला के अनुसार विद्यालय के दसवीं कक्षा की निवेदिता, आकृति, लक्ष्य शर्मा, आयुष, प्रेरणा , उर्वशी, प्रज्ज्वल शर्मा, काशिश और जमा दो की आस्था सिंघल, हितेशी, विभूति, मयंक, प्रियंक पासी, ऋत्विक शर्मा, विशाल , शिवांगी, दीपिका, वंश, अंकिता, शुभ्रांत, प्रेरणा शर्मा, शुभम्, आर्यान, दीपिका, आदित्य आदि शामिल हैं।

प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने उपरोक्त मेधावी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई भी दी।