HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामवासी : डॉ. शांडिल

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने लोगों से आग्रह किया है कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाएं। डॉ. शांडिल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारायणी के जखरौडा गांव में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रदर्शनियों का अवलोकन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

डॉ. शांडिल ने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में जहां विभिन्न विभाग प्रदर्शनियों के माध्यम से वर्तमान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा जांच शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इन शिविरों का लाभ उठाएं।उन्होंने इन अवसर पर नशा निवारण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्थापित हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशा निवारण में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए शपथ भी दिलाई।

डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर बेटी जन्मोत्सव के तहत क्षेत्र की 06 कन्याओं को सम्मानित किया। उन्होंने अन्न प्रराशन संस्कार भी सम्पन्न करवाया।उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत कसौली विधानसभा क्षेत्र के मझोल तथा मसूलखाना के तीन पात्र व्यक्यिों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाए।इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सम्बद्ध पर्वतीय लोक कला मंच दाड़वा के कलाकारों द्वारा लोगों को गीत संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कलाकारों द्वारा नशा निवारण पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।मेगा स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक रोगियों की जांच की गई। 20 आभा आईडी बनाई गई है।