HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

ऊना के बीएड कॉलेज समूर खुर्द में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह, आयोजित हुए विभिन्न गतिविधियां

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

ऊना, 12 जनवरी – : नेहरू युवा केंद्र ऊना के सौजन्य से बीएड कॉलेज समूर खुर्द में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राघव शर्मा ने की। 

इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक महान पुरूष थे जिन्होंने अपना समस्त जीवन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के साथ-साथ लोगों की मदद करने में समर्पित कर दिया। उन्होंने अपनी अल्प आयु में जो समाज हित के लिए कार्य किए हैं शायद ही कोई अन्य व्यक्ति कर पाएगा।

राघव शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति हमारे राष्ट्र का भविष्य है। प्रत्येक युवा को स्वामी विवेकानंद द्वारा समाज हित में किए गए सकारात्मक कार्यों से प्रेरणा लेने चाहिए तथा युवाओं को अपनी ऊर्जा समाज में सकारात्मक बदलाव व लोगों की सेवा करने में लगानी चाहिए। क्योंकि मनुष्य अपने जीवन में किए गए कार्यों से पहचाना जाता है। उन्हांेने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों पर नज़र डाली जाए तो उनका मानना था कि नर की सेवा अच्छे ढंग से करना ही असल में नारायण की सेवा करना है।

राघव शर्मा ने बताया कि स्वमाी विवेकानंद ने 1893 में शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन आयोजित किया जिसमें भारत की ओर से हिन्दु धर्म का प्रतिनिधित्व किया तथा हिन्दु धर्म व सभ्यता का परिचय दिया जोकि उस समय में बहुत बड़ी बात थी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस दौरान उप निदेशक एनवाइके डॉ लाल सिंह ने कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है स्वामी विवेकानंद हम सभी के राष्ट्रीय आराध्य देव हैं उनके बताए गए मार्ग पर चलकर भारत के सभी युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को तय करके ही राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।

--advertisement--

विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई

जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न युवा संस्थाओं, सामुदायिक और शैक्षणिक संस्थाओं के लगभग 400 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए 13 से 19 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खेल प्रतियोगिताओं में टग-ऑफ बार तथा खो-खो की प्रतियोगिताएं करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्यक्रम में विशेष योगदान देने के लिए जोगिंदर देव आर्य बंगाणा, अश्वनी कुमार धीमान चिंतपूर्णी विकास समिति अंब, अनिल वर्मा सहायक प्राध्यापक एवं एनसीसी ऑफिसर राजकीय महाविद्यालय अंब, सुरेंद्र कौंडल नेहरू युवा मंडल चूरूडू, संदीप कुमार आपदा प्रबंधन टीम भरवाईं आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। 

इस अवसर हिमाचल प्रदेश होमगार्ड उप- कमांडर धीरज तथा उनकी पूरी टीम ने युवाओं को आपदा प्रबंधन बारे डेमोंसट्रेशन दिया गया। इसके अलावा नशा मुक्त ऊना अभियान, ग्रामीण विकास विभाग, परिवहन विभाग, उद्योग विभाग, नाबार्ड द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। 

इस दौरान विपिन कुमार को इलेक्ट्रिक ऑटो बनाने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया जिसमें उपायुक्त द्वारा इलेक्ट्रिक ऑटो में भ्रमण भी किया गया।