HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

प्रभास की ‘सलार’ पर मौसम की मार, सोमवार को फिर गिरी कमाई, ब्‍लॉकबस्‍टर का सपना चूर

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: प्रभास की ‘सलार’ ने जिस बंपर तेजी से बॉक्‍स ऑफिस पर शुरुआत की थी, अपने तीसरे हफ्ते में अब इसकी चाल धीमी हो गई है। बीते 7 दिनों से फिल्‍म की कमाई देश में 10 करोड़ रुपये के नीचे है। अपने तीसरे वीकेंड में जहां शुक्रवार-रविवार तक फिल्‍म ने 15.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया, वहीं सोमवार को 18वें दिन यह एक्‍शन फिल्‍म 3 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी है। भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर जहां ‘सलार’ 400 करोड़ क्‍लब के करीब पहुंच चुकी है, वहीं वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन भी 700 करोड़ की दहलीज पर है। सबसे दिलचस्‍प यह है कि ‘डंकी’ वर्सेस ‘सलार’ की लड़ाई में जहां कमाई के मामले में प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म कमाई में बहुत आगे है, वहीं अपने महंगे बजट के कारण यह अभी तक हिट फिल्‍म का टैग नहीं ले पाई है।

बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त ‘डंकी’ और ‘सलार’ के सामने कोई बड़ी फिल्‍म नहीं है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं। ऐसे में टिकट ख‍िड़की पर कंपीटिशन की कमी के बावजूद दोनों ही फिल्‍में उम्मीदों से कम कमाई कर रही हैं। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सलार’ ने सोमवार को 18वें दिन देश में 2.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

‘सलार’ का टोटल कलेक्‍शन

इस तरह भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन 395.50 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्‍म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है। इसलिए फिल्‍म को हिट या सुपरहिट बनने के लिए इससे अध‍िक की कमाई करनी होगी। सोमवार को फिल्‍म की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी भी घटकर 16% पर पहुंच गई है। यानी स‍िनेमाघरों में 100 में से 84 सीटें खाली नजर आईं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

‘सलार’ का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में भी ‘सलार’ का जोर अब धीमा पड़ने लगा है। फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर जिस तरह ग्‍लोबल मार्केट में 100 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई की थी, लगने लगा था कि यह नए रिकॉर्ड बनाएगी। लेकिन अब 18 दिनों में यह फिल्‍म वर्ल्‍डवाइड 890 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन ही कर पाई है। इतना तो है कि यह फिल्‍म 900 करोड़ क्‍लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन 1000 करोड़ अब इसके लिए दूर की कौरी लग रही है।

प्रभास की दमदार वापसी, पर ब्‍लॉकबस्‍टर का सपना चकनाचूर

‘सलार’ की घटती कमाई के पीछे मौसम की मार भी है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के कारण दर्शक घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। हालांकि, इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ के फ्लॉप होने के बाद प्रभास ने बॉक्‍स ऑफिस पर दमदार वापसी की है। प्रभास के फैंस उनके इस हार्डकोर एक्शन एंटरटेनर ‘सलार’ से बेहद खुश हैं। पर समस्‍या ये है कि भारी भरकम बजट और कमाई की धीमी हो चली रफ्तार के कारण यह फिल्म अब ब्लॉकबस्टर नहीं बन पाएगी।

--advertisement--

क्‍या ‘बाहुबली’ के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएगी ‘सलार’?

‘सलार’ की कोश‍िश यही है कि वह रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0’ के 408 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़े। हालांकि, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या यह ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के 418 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर पाती है। आगे 12 जनवरी को विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ रिलीज हो रही है। जबकि ‘डंकी’ से लेकर ‘एनिमल’ भी फिलहाल टिकट ख‍िड़की पर बनी हुई है।