HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

ऊना में सेक्टर व पुलिस मजिस्ट्रेट अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

ऊना, 3 जनवरी : आगामी लोक सभा चुनावा- 2024 में मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से आयोजित करवाने हेतू भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार बुधवार को डीआरडीए हॉल में सेक्टर मैजिस्टेट और पुलिस मैजिस्ट्रेट अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने की। एडीसी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाने में सेक्टर मैजिस्टेªट व पुलिस मैजिस्ट्रेट की अहम भूमिका होती है। सभी अधिकारी अपनी इस डयूटी को पूर्ण गंभीरता से समझें। उन्होंने सभी अधिकारियों को मतदान केंद्रों का फिजिकल सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्त मतदान केंद्रों का दौरा करके उनके संबंध में निर्धारित प्रपत्र पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का भी निरीक्षण सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित समयावधि में कमियों को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संवेदनशील मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर उनकी जानकारी सांझा करें ताकि उनके लिए भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जा सके। इसके अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारियों के साथ भी आवश्यक समन्वय कायम रखने के भी निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियों से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को लेकर अधिकारियों का महत्वूपर्ण रोल होता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर बूथ के दो-तीन व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर रखें ताकि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उनसे सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के जिए प्रशिक्षण कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण होगी। कार्यशाला में अधिकारियों की चुनाव से संबंधित सभी शंकाओं को दूर किया जाता है। 

कार्यशाला में तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर ने अधिकारियों को चुनाव की प्रक्रिया तथा उनकी डयूटी व कर्त्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई विशेष हैंड बुक भी वितरित की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--