HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कुल्लू: सैंज में भीषण अग्निकांड में 9 मकान जलकर राख, 6 को पहुंचा नुकसान

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

कुल्लू : सैंज तहसील की बनोगी पंचायत के पटयला गांव में वीरवार को हुए भीषण अग्निकांड में 9 मकान जलकर राख हो गए हैं तथा साथ लगते अन्य 6 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना प्रात: करीब 6 बजे की है जब गांव के बीच में एक मकान में अचानक आग भड़क उठी। इस घटना के समय गांव में अधिकतर लोग नींद से जागे नहीं थे। चीख पुकारों की आवाज सुनने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया तथा ग्रामीण मिलकर आग बुझाने में जुट गए। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई। अग्निशमन वाहन पहुंचने तक आधा दर्जन मकानों को आग अपनी चपेट में ले चुकी थी।

काष्ठकुणी शैली में निर्मित मकानों में आग तेजी से फैल गई तथा आग ने कई मकानों को अपनी चपेट में लिया था। ग्रामीणों तथा अग्निशमन दल द्वारा आग बुझाने की जद्दोजहद के बीच बेकाबू आग ने धीरे-धीरे दर्जनों घरों को जद में ले लिया। करीब 6 घंटों तक चले बचाव अभियान में दोपहर 12 बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आग को आगे फैलने से रोकने के लिए कुछ मकानों के हिस्सों को भी तोड़ना पड़ा।

एसडीएम बंजार हेम चंद वर्मा ने प्रशासन की ओर प्रत्येक प्रभावित परिवार को 25-25 हजार रुपए करी फौरी राहत के अलावा दो-दो कंबल तथा बेघर परिवारों को 2-2 तिरपाल प्रदान किए गए तथा बेघर हुए लोगों को रहने के लिए टैंट भी दिए गए। आंशिक रूप से प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपए प्रदान किए गए। वहीं प्रभावित परिवारों को राशन किटें भी की प्रदान की गई हैं। इसके अलावा मौके पर पहुंचे एडीएम कुल्लू अश्वनि कुमार ने रैडक्राॅस सोसायटी की ओर से प्रत्येक प्रभावित परिवार को 30-30 हजार रुपए तथा आंशिक तौर पर प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की राशि राहत प्रदान की गई।