HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पुरानी रंजिश के चलते युवक की गला रेतकर हत्या, एक अन्य गंभीर घायल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

मंडी : शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जबकि एक अन्य युवक पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक कार में आए दो में से एक व्यक्ति ने तैश में आकर वहां ...

विस्तार से पढ़ें:

मंडी : शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जबकि एक अन्य युवक पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक कार में आए दो में से एक व्यक्ति ने तैश में आकर वहां खड़े चार युवकों से रवि का नाम पूछा। युवक का नाम सुनते ही आरोपी ने चाकू निकाला और उसके गले पर वार कर दिया। इसी के साथ एक अन्य युवक की पीठ पर चाकू  से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक नरेंद्र कुमार उम्र 33 पुत्र देशराज गांव चौकी डाकघर मंडप, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार को वह गांव कलोगा (मैगल) डाकघर टौरजाजर तहसील धर्मपुर में शादी समारोह में गया था। रात करीब पौने 10 बजे वह, अशोक कुमार उर्फ रवि उम्र 30 पुत्र रूप लाल गांव कलोगा (मैगल), अनिल कुमार पुत्र प्रताप सिंह गांव कलोगा (मैगल), राकेश कुमार पुत्र खेम चंद गांव चौकी सड़क में खड़े थे। घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच एक कार आई और उनके पास रुकी। कार में चालक गुड्डू राम और बबलू (30) उर्फ सुनील कुमार गांव ढोलन डाकघर ब्रांग तहसील धर्मपुर मौजूद थे। बबलू कार से उतरा और रवि के बारे में पूछने लगा।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी बीच बबलू ने रवि के गले पर चाकू से हमला कर दिया। उसके नीचे गिरने पर वह चिल्लाया तो आरोपी बबलू ने उसकी पीठ पर भी हमला कर दिया। इसके बाद कार में आए दोनों लोग भागने लगे। सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित कर दिया। यहां दोनों आरोपी अपनी कार छोड़कर एक अन्य कार में बैठकर भाग गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने दबोच लिया। अभी तक हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं हो पाया है। 

डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।