ठियोग : विकास खंड की क्यारा पंचायत में आग लगने से एक तीन मंजिला भवन 3 परिवारों का आशियाना उजड़ गया। 11 कमरों के इस भवन में 3 परिवार रहते थे। वीरवार को दोपहर करीब 2 बजे यह हादसा उस समय पेश आया जब भवन मालिक गंगाराम अपने घर पर नहीं थे जबकि घर पर उनकी पत्नी तथा बहू और 2 बच्चे थे।
स्थानीय निवासी देवेंद्र श्याम ने बताया कि इस भवन में 3 परिवार जिनमें गंगाराम, उनका पुत्र लायकराम और जगदीश अपने परिवार सहित रहते थे। उन्होंने कहा कि घटना का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है क्योंकि मकान के एक किनारे से आग शुरू हुई और करीब 10 मिनट में ही पूरे भवन में यह फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी तेज हो चुकी थी कि कुछ भी सामान बचाया नहीं जा सका।
गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। उधर, पंचायत प्रधान राजेश वर्मा ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों की मदद करने की गुहार लगाई है। पंचायत स्तर पर भी पीड़ित परिवार की मदद के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम ठियोग मुकेश शर्मा ने भी मौके का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।