संगड़ाह : रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह में जूतों की दुकान में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकानदार को आग से करीब 18 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्रि संगड़ाह पंचायत निवासी राजकुमार की दुकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, साथ ही अग्निशमन विभाग और दुकान के मालिक को भी सूचित किया। ददाहू से गाड़ी संगड़ाह पहुंची, उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था।
तहसीलदार संगड़ाह प्रोमिला धीमान ने बताया कि आग की घटना में प्रभावित दुकानदार को 10000 रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि आग से लगभग 18 लाख की संपत्ति का नुक्सान हुआ है। पटवारी से नुक्सान की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।