कांगड़ा : जिले की बीड़ बिलिंग घाटी के बिलिंग स्थित टेक ऑफ पॉइंट से शुक्रवार को फ्री फ्लायर के रूप में उड़ान भरने वाले रूस के 62 वर्षीय पैराग्लाइडर पायलट स्टोइको की क्रैश लैंडिंग के दौरान मौत हो गई है। रूस के इस पायलट ने शुक्रवार को उड़ान भरी थी और दोपहर एक बजे के करीब पायलट के क्रैश लैंड के दौरान घायल होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद बीड़ से 20 सदस्यीय बचाव दल को पायलट की लोकेशन की ओर रवाना किया था। बचाव दल के प्रतिनिधि ने बताया कि पायलट क्रैश लैंडिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गया था और उसके सिर और शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई।
बिलिंग से उड़ान भरने वाला यह पायलट पालमपुर के कंडबाड़ी और सपेडु गांव के मध्य ऊंची पहाड़ियों के पिछली तरफ चला गया था। बीड़ से शुक्रवार को गया बचाव दल देर शाम को पायलट की लोकेशन तक पहुंचा और शनिवार सुबह शव वापस लाया जा सका। पायलट 14 अक्तूबर को भारत आया था और पिछले एक सप्ताह से बिलिंग में फ्री फायर के तौर पर उड़ान भर रहा था।
एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि शव पालमपुर अस्पताल में रखा गया है और एंबेसी को सूचना दे दी गई है।