अखण्ड भारत (दिल्ली) :- दुनिया भर में मशहूर मोबाइल निर्माता एपल कम्पनी मंगलवार की रात अपनी आईफोन 13 सीरीज लॉन्च करेगी। पिछले साल की तरह इस बार भी कंपनी का ये इवेंट वर्चुअल होगा। 14 सितंबर को ऐपल कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग नामक इवेंट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें क्यूपर्टिनो की कंपनी ऐपल वॉच 7, ऐपल आईफोन 13 सीरीज़ और कुछ अन्य डिवाइस को पेश करेगी
आईफोन 13 सीरीज से जुड़े कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। इन्हें देखकर लग रहा है कि आईफोन 13 बेहद पावरफुल स्मार्टफोन होने वाला है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें आइटीबी (1024GB) स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है।
एक रिटेल वेबसाइट के अनुसार पता चला है कि आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी को ब्लैक, पर्पल, पिंक, वाइट और रेड कलर में पेश किया जाएगा. वहीं आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्रॉन्ज़ कलर में पेश किया जाएगा.