HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सुरेश धाकड़ को चुनाव प्रचार में करना पड़ा विरोध का सामना

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

मध्यप्रदेश: विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी व पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा जनता के बीच वोट मांगने के लिए जा रहे हैं। लेकिन उन्हें जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के आकुर्शी और सकतपुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए गए थे ग्रामीण जनता से वोट की अपील कर रहे थे। तभी ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई दी। इतना ही नहीं ग्रामीण पिछले 5 सालों का हिसाब मांगने लगे।

राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा विरोध कर रहे ग्रामीणों से कहते हैं कि अबकी बार और मुझे विधायक बनाओं मैं आपको रोड डलवाऊंगा और आपकी समस्याओं के हल को निकालूंगा। इस प्रकार का विरोध करना ठीक नहीं और वहां से आगे को निकल जाते हैं।

सुरेश धाकड़ राठखेड़ा पिछले 5 सालों से पोहरी विधानसभा का नेतृत्व करते आ रहे हैं। लगातार दो बार पोहरी विधानसभा से विधायक चुने जा चुके हैं। वर्ष 2018 में कांग्रेस ने सुरेश राठखेड़ा को टिकट दिया था। विधायक निर्वाचित होने के बाद मार्च 2020 में हुए दल बदल के दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। भाजपा ने उपचुनाव के दौरान उन्हें टिकट दिया और सुरेश राठखेड़ा चुनाव जीत गए थे। इस बार फिर से भाजपा ने उन्हें मैदान में उतारा है।