HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

HRTC की बस सेवा द्वारा खाटूश्याम की यात्रा हुई सुगम, माता श्री चिंतपूर्णी से खाटूश्याम के लिए बस सेवा आरंभ

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

ऊना, 23 अक्तूबर : चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने माता श्री चिंतपूर्णी बस स्टैंड से हिमाचल पथ परिवहन निगम की प्रथम दर्शन बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों की मांग और सरकार के प्रयासों से एचआरटीसी द्वारा लोगों को धार्मिक स्थानों के दर्शन करने हेतू यह बस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से दो प्रमुख अंतर्राज्यीय धार्मिक स्थल माता श्री चिंतपूर्णी और खाटूश्याम जुडेंगे जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी माता श्री चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए वॉल्वो बस सेवा भी आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सोलन व बिलासपुर के आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। 

उन्होंने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी से खाटूश्याम रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बस सायं 4 बजे माता श्री चिंतपूर्णी से चलेगी तथा  ऊना-चंडीगढ़-पेहवा-हिसार-सीकर होते हुए अगली सुबह 8ः20 बजे खाटूश्याम पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह बस ऊना से सांय 5ः40 बजे, चंडीगढ़ से 8ः40, पहेवा से 10ः50, हिसार से 1ः45 व सीकर से प्रातः 7 बजे खाटूश्याम के लिए निकलेगी। उन्होंने बताया कि वापसी आते समय यह बस खाटूश्याम से सायं 5 बजे चलेगी और प्रातः 7ः30 बजे मात श्री चिंतपूर्णी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस रूट की बुकिंग ऑनलाईन पोर्टल www.hrtc.hp.com पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा हिमाचल प्रदेश से हिसार, झूंझनू, सीकर व खाटूश्याम के लिए पहली बस सेवा है।

मंडलीय प्रबंध हिमाचल पथ परिवहन निगम अवतार कंवर ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी से खाटूश्याम तक इस बस सेवा की एक तरफा तय दूरी 722 किलोमीटर बनती है जिसका कुल किराया 840 रूपये प्रति यात्री है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हिमाचल पथ परिवहन निगम अन्य प्रमुख स्थानों जिसमें अमृतसर, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, ऋषिकेश के लिए बस सेवाएं चलाने पर विचार कर रहे हैं।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, महामंत्री प्रमोद कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंब शमशेर अली, एसडीएम अंब विवेक महाजन, आरएम सुरेश धीमान, एमआरसी गु्रप से प्रवेश शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान चिंतपूर्णी शशि वाला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--