बीबीएन : औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत भाटिया स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आपदा राहत कोष में एक करोड़ का अंशदान दिया है। टीवीएस मोटर कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक यशवंत गुलेरिया व उपाध्यक्ष (कारपोरेट मामले) प्रसाद कृष्णन ने शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की उपस्थिति में आपदा राहत कोष के लिए यह चेक प्रदान किया । मुख्यमंत्री ने इस अंशदान के लिए टीवीएस मोटर कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने में मददगार साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योगदान समाज के परोपकारी और संपन्न वर्ग के लोगों को इस फंड में उदारतापूर्वक दान देने के लिए प्रेरित करेगा जो संकट के समय में जरुरतमंदों और गरीब लोगों की मदद के लिए उपयोग किया जा सकेगा। टीवीएस मोटर कंपनी के वरिष्ठ महा प्रबंधक यशवंत गुलेरिया व उपाध्यक्ष प्रसाद कृष्णन ने कहा कि टीवीएस कंपनी समाज के प्रति अपने दायित्वों का प्राथमिकता से निर्वहन करती रही है, टीवीएस कंपनी ने कोराना संकट काल में भी हर संभव सहयोग प्रदेश सरकार व जनमानस को दिया है।