HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मां नयना देवी के ऑनलाइन कर सकेंगे दर्शन और दान, वेबसाइट लॉन्च

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

बिलासपुर : मंदिर न्यास ने मंगलवार को शक्तिपीठ श्री नयनादेवी की वेबसाइट लॉन्च कर दी। देश और विदेश के श्रद्धालु शक्तिपीठ श्री नयनादेवी के दर्शन और दान ऑनलाइन कर सकेंगे। इस वेबसाइट को मंदिर न्यास के अध्यक्ष और एसडीएम स्वारघाट इंजीनियर धर्मपाल ने तैयार किया है। मंदिर न्यास की आयुक्त निधि पटेल ने इसे लॉन्च किया। वेबसाइट लॉन्चिंग के उपलक्ष्य पर मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर, मंदिर न्यास के सहायक अभियंता प्रेम शर्मा, मंदिर न्यास के सभी न्यासी मौजूद रहे। वेबसाइट लॉन्चिंग के बाद मंदिर न्यास की बैठक हुई।

आयुक्त निधि पटेल ने बताया कि मंदिर न्यास की इस बैठक में जहां पर विकास कार्य पर चर्चा की गई, वहीं पर आने वाले समय में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई योजना भी तैयार की गई। मंदिर न्यास का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को धर्म स्थल पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसमें पीने के पानी, सुलभ शौचालय और साफ सफाई की व्यवस्था शामिल है। आगामी नवरात्रि के दौरान भी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए मंदिर न्यास ने अपनी तैयारियां पूरी तरह से शुरू कर दी हैं।

मंदिर न्यास अध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि कई बार विदेशी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दान करने की समस्या आती थी। इसीलिए वेबसाइट बनाई गई है। वह इंजीनियर हैं और उन्होंने लगभग छह महीने का समय वेबसाइट को तैयार करने में लगाया। अब इससे जहां देश और विदेश के श्रद्धालुओं को माता के दर्शन ऑनलाइन हो पाएंगे, वहीं पर माता के यहां पर ठहरने की व्यवस्था अन्य व्यवस्थाओं पर भी व्यापक जानकारी मिलेगी और साथ में वह ऑनलाइन दान भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पूजा और प्रसाद का भी प्रबंध किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि इस वेबसाइट से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।