सोशल मीडिया पर इन दिनों दरोगा के पुशअप करते हुए फोटो वायरल हो रहा है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल तस्वीर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी थाने के दरोगा का बताया जा रहा है। तस्वीर में दरोगा पुशअप्स करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरोगा की पुशअप करते हुए तस्वीर वायरल
तस्वीर को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां भी फैली हुई है। ऐसे में लोग तस्वीर को डीएसपी की ओर से दरोगा को दिए दंड के रूप में परिभाषित कर रहे हैं तो दूसरी ओर पुलिस विभाग इसे नियमानुसार विभागीय प्रक्रिया बता रहा है। जो पुलिसकर्मियों को दुरुस्त करने के लिए फिटनेस का डेमो मात्र है।
निरीक्षण के लिए पहुंचे थे DSP
पुलिस विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार विभागीय कर्मचारियों को चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर साल में दो बार डीएसपी द्वारा सभी स्थानों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है। इसी तरह बीते शनिवार को भी डीएसपी विमल रावत गुप्तकाशी थाने में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
अन्य पुलिसकर्मियों को दिया जा रहा था डेमो
तस्वीर को लेकर पुशअप्स करते थानाध्यक्ष अजय जाटव का कहना है कि अन्य कर्मचारियों को पुशअप्स करने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन कई विभागीय कर्मचारी पुशअप्स ठीक तरह से नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में उन्हें खुद डेमो देकर पुशअप्स करके दिखाना पड़ा।
विभागीय प्रक्रिया का बताया हिस्सा
जानकारी के मुताबिक तस्वीर को लेकर डीएसपी विमल रावत ने बताया कि यह एक विभागीय प्रक्रिया है। जो सालों से चली आ रही है। फोटो में थानाध्यक्ष द्वारा जो पुशअप्स किया जा रहा था। वह अन्य विभागीय कर्मचारियों के लिए एक डेमो था।