HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

ऊना : न्यू विवेकानंद प्राइवेट ITI चंदपुर में नए शैक्षणिक सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

ऊना (रीना कश्यप) : न्यू विवेकानंद प्राइवेट आईटीआई चंदपूर का उद्घाटन श्री यशगिरी जी महाराज कुटिया  वाले के कर कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में संस्थान की  निदेशक मीना कुमारी ने सभी उपस्थित गणमान्य का स्वागत किया व भरोसा दिलाया कि चंदपुर आईटीआई भविष्य में  गांव के हर युवा को कुशल बनने में हर संभव प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा कि चंदपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में आईटीआई होने से आसपास के सभी गांव को इसका लाभ मिलेगा व बच्चों को स्वरोजगार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी से सहयोग की आशा की है तथा सभी का धन्यवाद किया। निर्देशक मीना कुमारी ने बताया कि संस्थान के सभी कोर्स एनसीवीटी वह हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं । उपस्थित  विनय कुमार,  विक्रांत, राजेश राणा, सुमित कुमार,  समाहरोह  भी मौजूद रहे ।

इस वर्ष आईटीआई कर नए कोर्स जिसमें फीटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन सोलर के साथ नए को शुरू कर रही है  जिनकी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर तय की गई है ।