संजीव कपूर। पांवटा साहिबः सिरमौर जनपद के आज भोज स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में डॉ कमलजीत की अगुवाई मे एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पूरे गिरिपार क्षेत्र के हजारों लोगों ने आकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराई।
कई मरीजों का हुआ हेल्थ चेकअप
डॉ कमलजीत की अगुवाई में इस स्वास्थ्य शिविर में सभी डॉक्टर्स ने अलग-अलग कमरों में बैठकर मरीजों की जांच की। इस कैंप में कुल ओपीडी 200 एवं ओल्ड ओपीडी 30 की रही जिसमें त्वचा रोग 31, ENT 24, सर्जरी 11, ओर्थो 45, गायनी, 22, अल्ट्रासाउंड 26, आंख के मरीज 29, जर्नल मेडिसिन 66 व 4 अन्य मरीज़ो ने आज अपना मेडिकल चेकअप करवाया।
17 पंचायतों के लोगों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
इस शिविर में आज हजारों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच की जिसमें गिरी पार क्षेत्र की 17 पंचायतों के सभी गाँव के लोगों ने भाग लिया। जिससे अम्बोया, डण्डापागर, राजपुर, शिवा सुनोग, बनोर निगा, रुदाना, टॉरुं भैला, कलाथा-भड़ाना, श्ययाला, कुलथिना, सिंघपुरा, भगानी,पुरुवाला, सालवाला, आदि गाँवों के लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
मरीजों के लिए भंडारे की व्यवस्था- प्रधान अश्विनी सिंगला
राजपुर के प्रधान अश्विनी सिंगला ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में जो लोग अपना चेकअप करवाने आ रहे हैं उनके लिए निशुल्क भंडारे की व्यवस्था की गई है। उधर इस मामले में विभाग के बी एम ओ के एल भगत ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर इस क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखते हुए लगाया है। इन मरीजों को अब आगे की स्वास्थ्य जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज बुलाया गया है।