HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

आयुष विभाग पनोग द्वारा पोषण अभियान के तहत आयुष्मान भव कार्यक्रम का आयोजन   

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

पांवटा साहिब : आयुष विभाग पनोग द्वारा पोषण अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयुष्मान भव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमे जिला आयुष अधिकारी डॉ० राजन सिंह तथा उप मंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जसप्रीत कौर के आदेशानुसार आयुष विभाग  पनोग ने बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोग में पोषण अभियान के तहत चल रहे सेवा पखवाड़े तथा आयुष्मान भव कार्यक्रम में आयुष्मान सभा का आयोजन किया। 

आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र पनाेग के प्रभारी, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी राजेश ठाकुर ने बच्चों को अपने भोजन में संतुलित आहार शामिल करने के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमारे भोजन में विभिन्न प्रकार के संतुलित आहार शामिल होने चाहिए जिसमें हमें पूर्ण रूप से शरीर को कार्बोहाइड्रेट्स, वसा, खनिज विटामिन लवण आदि पर्याप्त मात्रा में  होने चाहिए। जिसके लिए भोजन में मोटे अनाज, विभिन्न प्रकार की दाल, दूध, दही, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल आदि को शामिल करने पर बल दिया। उन्होने बदलती जीवन शैली में अपने जीवन में योग और एवं आयुर्वेद को अपने जीवन में अपनाने को कहा। बच्चों को मैदा युक्त एवं फास्ट फूड न खाने की सलाह दी और समाज में पनप रहे पर विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने के बारे में भी जागरूक किया। इसके साथ-साथ उन्होंने बदलते जीवन शैली के साथ मोबाइल के दुरुपयोग के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी।

 पोषण अभियान के तहत चल रहे इस सेवा पखवाड़े तथा आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत बच्चों को पोषण, योग एवं आयुर्वेद, एनीमिया, मासिक धर्म तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पंचायती राज विभाग से जिला मिशन कॉर्डिनेटर कृतिका चौहान,  जेंडर विशेषज्ञ सोनम परमार , बाल विकास विभाग से लॉ ऑफिसर शमीम शेख , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोग के  प्रधानाचार्य सुरेश सिंह रूपी,  अध्यापक रमेश पोजटा, इंद्र पोजटा, गोपाल पोजटा, निर्मला पोजटा, रीना शर्मा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कांता पोजटा, तथा  क्षेत्र की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूमा शर्मा, शीला पोजटा, सत्या तथा आयुष विभाग के कर्मचारी धर्म सिंह ने भाग लिया।