HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पनोग में अंडर-19 बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिलाई (कंवर ठाकुर) : सीसे स्कूल पनोग में शिलाई जॉन की अंडर 19 बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। कांग्रेस मंडल शिलाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत राम शर्मा कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य ने बताया कि जॉन स्तरीय अंडर 19 बालिका प्रतियोगिता के लिए ...

विस्तार से पढ़ें:

शिलाई (कंवर ठाकुर) : सीसे स्कूल पनोग में शिलाई जॉन की अंडर 19 बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। कांग्रेस मंडल शिलाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत राम शर्मा कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य ने बताया कि जॉन स्तरीय अंडर 19 बालिका प्रतियोगिता के लिए शिलाई हर जोन के जोनल इंचार्ज अपने-अपने टीमें लेकर कल शाम को पहुँच गये थे। प्रतियोगिता के प्रारम्भ में स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति व मुख्यातिथि के द्वीप प्रज्वलन किया गया, तद्पश्चात सभी स्कूलों ने मुख्यातिथि को परेड सलामी दी तथा प्रतिस्पर्धा को शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि मुख्यातिथि ने स्कूल के लिए दो लाख रुपये की घोषणा की तथा पंद्रह हजार की राशि स्वेच्छा से स्कूल को भेंट की। इस अवसर पर पनोग पंचायत के वर्तमान उप प्रधान सुरेश पोजटा, एसएमसी अध्यक्ष नरेश सिंह, जॉन इंचार्ज खजान डीपीई, पूर्व प्रधान  दलीप पोजटा, पंचराम पोजटा, गुमान पोजटा, उजागर सिंह पोजटा, मनोज पोजटा नंबरदार, एवं पनोग पंचायत के दर्जनों बुद्धिजीवी लोग उपस्थिति रहे।