HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

कुपवी में जलशक्ति विभाग की प्लास्टिक पाइपें चढ़ीं आग की भेंट, लाखों का नुकसान

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

चौपाल : कुपवी में आग लगने से जल शक्ति विभाग की लाखों रुपए की प्लास्टिक पाइपें जल कर राख हो गई हैं। पाइपें सिंचाई योजना कुपवी के निर्माण के लिए कुपवी में रखी गई थी। अग्निकांड की इस घटना में करीब छह सौ मीटर पाइप जल गई है, जिससे ठेकेदार ...

विस्तार से पढ़ें:

चौपाल : कुपवी में आग लगने से जल शक्ति विभाग की लाखों रुपए की प्लास्टिक पाइपें जल कर राख हो गई हैं। पाइपें सिंचाई योजना कुपवी के निर्माण के लिए कुपवी में रखी गई थी। अग्निकांड की इस घटना में करीब छह सौ मीटर पाइप जल गई है, जिससे ठेकेदार को दस लाख रुपए के करीब नुकसान का अंदाजा है।

स्थानीय लोगों द्वारा अग्निकांड की सूचना अग्निशमन विभाग चौपाल को दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम 100 किलोमीटर का सफऱ तय कर पांच घंटे बाद रात बारह बजे घटना स्थल पर पंहुची, परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

सहायक अभियंता जल शक्ति उपमंडल दिनेश सकलानी ने बताया कि विभाग द्वारा पाइपें ठेकेदार के सुपुर्द कर दी गई थीं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।