HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

उत्तराखंडः प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, विपक्ष ने सरकार को घेरा

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

उत्तराखंडः राज्य में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों को लेकर विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार को घेरने का काम कर रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने डेंगू की तैयारियों और मौजूदा व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

सरकार की तैयारियों पर उठाए सवाल

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने डेंगू की तैयारियों और मौजूदा व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। माहरा ने ने कहा कि सरकार ने 40 लाख रुपए नगर पालिका को फोगिंग के लिए दिए। लेकिन डेंगू से बचाव के लिए राज्य के किसी भी इलाकें में फोगिंग होती नजर नहीं आई है।

खोदे गए सड़कों के गढ्ढों में पनप रहा डेंगू

माहरा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर खोदे गए सड़कों के गढ्ढों में हो रहे जलभराव के चलते डेंगू पनप रहा है और सरकार केवल मूक दर्शक बनी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रदेश में अभी तक डेंगू के चलते 12 मौत हो चुकी है। 1100 सौ से ज्यादा एक्टिव मरीज प्रदेश में हैं। बावजूद इसके सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है।