उपनल कर्मचारियों को हटाने के मामले में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि विभागों में जरूरत से ज्यादा उपनल कर्मचारियों की भर्ती की गई है।
जरूरत से ज्यादा तैनात हैं उपनल कर्मी – गणेश जोशी
बीते दिनों खबर सामने आई थी कि प्रदेश सात हजार से ज्यादा उपनल कर्मचारियों को हटाने की सरकार ने तैयारी कर ली है। जबकि कुछ का वेतन भी रोक दिया गया है। इसी पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कुछ विभागों में जरूरत से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
वित्त विभाग ने रोक लगाई
उन्होंने कहा कि विभागों में जरूरत से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जहां 150 की जरूरत थी वहां पर 250 की तैनाती की गई है। इसलिए इस पर वित्त विभाग ने रोक लगा दी है।
सात हजार से ज्यादा कर्मचारियों को हटाने की तैयारी
उत्तराखंड के सात हजार से ज्यादा कर्मचारियों को हटाया जा सकता है। बता दें कि प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा उपनल कर्मचारी हैं। जिनमें से सात हजार से ज्यादा को हटाए जाने की तैयारी की जा रही है। जबकि कुछ कर्मचारियों की सैलरी रोक दी गई है। वन विभाग में तैनात 250 कर्मचारियों की सैैलरी आदेश जारी होने के बाद रोक दी गई है।