HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

रूद्रप्रयागः कब शुरू होगा बाबा केदार की यात्रा का दूसरा चरण, पढ़िये पूरी ख़बर

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

प्रदेश में बीते महीने से हो रही मूसलाधार बारिश से काफी हद तक निजात मिलती दिख रही है। जिसे देखते हुए सितंबर माह से केदारनाथ यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। बता दें पहाड़ों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। ऐसे में मानसून में केदारनाथ यात्रा की रफ्तार में कमी आ गई थी।

बढ़ सकती है श्रद्धालुओं की मुश्किलें

पिछले कुछ समय से भारी बारिश के कारण गौरीकुंड हाईवे व केदारनाथ पैदल मार्ग का जो हाल है उससे श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भूस्खलन और भूधंसाव के चलते गुप्तकाशी से गौरीकुंड के बीच 58 किलोमीटर लंबा हाईवे कई स्थानों पर खतरनाक बना हुआ है। कई स्थान ऐसे हैं जहां सिंगल लेन सड़क ही बची हुई है।

सितंबर से शुरू होगा यात्रा का दूसरा चरण

ऐसी ही स्थिति 22 किलोमीटर लंबे केदारनाथ पैदल मार्ग की भी बानी हुई है। बता दें केदारनाथ धाम पर अभी तक 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 25 जून को खुले थे और अभी ढाई माह से अधिक केदारनाथ की यात्रा चलेगी। हालांकि सितंबर माह से शुरू होने के बाद एक बार फिर केदारनाथ यात्रा रफ्तार पकड़ेगी।