HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हरिपुरधार में हत्या मामले को लेकर व्यापार मंडल-महिला मंडल ने धरना प्रदर्शन कर सरकार को सौंपा ज्ञापन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

हरिपुरधार : मुख्यमंत्री के करीबी कांग्रेसी नेता बृजराज ठाकुर की भाई की हत्या के मामले को लेकर आज हरिपुरधार में व्यापार मंडल तथा महिला मंडल ने धरना प्रदर्शन किया।  उन्होंने हत्या के आरोपियों को सजा देने, अन्य सभी चिट्टा कारोबारियों व गिरोह को पकड़ने तथा हरिपुरधार में एक पुलिस थाना खोलकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त  करने  बारे सरकार को एक ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में कहा कि 14 अगस्त 2023 को इस क्षेत्र में सक्रिय चिट्टा गिरोह के 5-6 दरिंदों ने 58 वर्षीय व्यक्ति व 2 मासूम  बेटियों के पिता स्व ० राजेंद्र सिंह पुत्र रामभज निवासी ग्राम टुट्वी डाकघर भवाई तहसील संगड़ाह जिला सिरमौर की दिनदहाड़े चाकू से रेतकर हत्या कर दी।  जिसमें अभी तक तीन मुजरिमों को पुलिस ने पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया है लेकिन हत्या के अन्य आरोपी तथा चिट्टा गैंग के अन्य बहुत सारे चिट्टा कारोबारी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिससे हरिपुरधार घाटी के समूचे क्षेत्र में सनसनी एवं  भय वाला माहौल पैदा हो गया है जो कि एक बहुत ही गंभीर विषय है।

       क्षेत्रवासियों ने धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन के माध्यम से सरकार को बताया कि हरिपुरधार क्षेत्र पर्यटन एवं शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अग्रसर हो रहा है। लेकिन हम लोग इस बात से बेहतर चिंतित है कि पिछले कुछ महीनों से हरिपुरधार घाटी में चिट्टा कारोबारी व गिरोह का जाल बिछने से हमारी तमाम युवा पीढ़ी तथा बच्चों का भविष्य खतरे में आ गया है क्योंकि यह गिरोह कॉलेज तथा स्कूल के बच्चों को ही अपना टारगेट बना रहे हैं। जिससे क्षेत्र का तमाम भविष्य खतरे में पड़ गया है तथा इन चिट्टा कारोबारियों के  खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। पहाड़ी एवं देवभूमि क्षेत्र के लिए हत्या जैसी घटनाएं हैरतगंज  कर देने वाली है  जिसमे की कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से दुरुस्त करने की जरूरत है तथा चिट्टा जैसे  घातक नशों तथा इसका कारोबार करने वालो  के खिलाफ सरकार को सख्त  से सख्त कानून बनाने चाहिए।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से अगर बात की जाए तो हरिपुरधार कस्बा एक ऐसी जगह पर बना हुआ है। जहां से 10 किलोमीटर की दूरी पर साथ लगता जिला शिमला है तथा 30 किलोमीटर की दूरी पर उत्तराखंड की अंतर राज्य सीमा स्थित है। जिससे इन चिट्टा  कारोबारी क्षेत्र में नशा सप्लाई करने में आसानी रहती है तथा कानून की आंखों में धूल झोंकने के लिए भी इनको भागने में सुविधा रहती है जो की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करके तथा पुलिस बल बढ़ाकर यानी  यहां पर एक पुलिस थाना खोलकर इन सभी अपराधिक कृत्य से निजात पाई जा सकती है।

हरिपुरधार क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों ने सरकार से मांग की है कि कि राजेंद्र सिंह की हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। चिट्टा कारोबारी व गिरोह के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर इनके ऊपर कठोर  कार्रवाई अमल में लाकर हमारे युवा पीढ़ी व बच्चो  को बर्बाद होने से बचाएं। कानून व्यवस्था को क्षेत्र में सुचारू रूप से चलाने के  क्षेत्रवासियों ने माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से उनके करीबी नेता बृजराज ठाकुर पूर्व महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से यह ज्ञापन देकर हरिपुरधार में एक पुलिस थाना खोलने की भी  मांग की है। ताकि क्षेत्र में चिट्ठा कारोबारियों तथा नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले पर कड़ी नकेल कसी जा सके।