HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

संगड़ाह में पोस्टर मेकिंग में करिश्मा तथा स्लोगन राइटिंग में विनय कुमार रहे प्रथम

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

संगड़ाह (पूजा कपिला) : राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीए प्रथम वर्ष से लेकर बीए अंतिम वर्ष तक के 32 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में करिश्मा द्वितीय वर्ष प्रथम पल्लवी पवार बीए अंतिम वर्ष द्वितीय तथा  पूजा तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के सभी छात्र विनय कुमार, सपना एवं तमन्ना क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यकारी प्राचार्य देवराज शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम लाइब्रेरी मूवमेंट की विभिन्न गतिविधियों में से एक है। उन्होंने कहा कि छात्रों को किताबें पढ़ने में रुचि बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने छात्राओं – छात्रों की कम भागीदारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय में किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए उसमें सभी छात्रों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ओम प्रकाश शर्मा ने किया जबकि प्रोफेसर चंद्र प्रकाश पथिक एवं प्रोफेसर मनोज कुमार ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता किताबों के महत्व एवं अध्ययन पर आधारित विषय पर आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा ताकि छात्रों की लाइब्रेरी की तरफ रुचि बढ़ सके।