डेस्क: गुजरात में अचानक आ रहे हार्ट अटैक से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजकोट में हार्ट अटैक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजकोट के खोडलधाम के ट्रस्टी की दिल का दौरा पड़ने से मौत गई है। उन्हें यह दौरा पूजा करते वक्त आया। 46 साल की उम्र में अचानक हुए हार्ट अटैक से परिवार सदमे में हैं। राजकोट में कोरोना के बाद करीब दर्जनभर से ज्यादा ऐसे में मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें बेहद कम उम्र के लोगों को हार्ट अटैक आया और फिर मौत हो गई। जब उन्हें हार्ट अटैक आया तो घर के लोगों को पता ही नहीं चल पाया।
पूजा से नहीं लौटे तो लगाई आवाज
राजकोट के नाना मावा रोड पर खोडलधाम के ट्रस्टी कल्पेशभाई तांती का परिवार के साथ श्रीराज रेजीडेंसी में रहता है। वे तुलसीपत्र बंगले में रहते थे। 14 अगस्त की शाम करीब साढ़े आठ बजे वे बंगले की दूसरी मंजिल पर भगवान की पूजा करने गए थे, लेकिन करीब आधे घंटे तक वे नीचे नहीं आए, तो परिवार ने नीचे से आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसलिए जब वह उन्हें देखने ऊपर गए तो कल्पेशभाई जमीन पर बेहोश पड़े थे। इसलिए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सदमें में पूरा परिवार
राजकोट में ही एक पॉलिमर फैक्ट्री के मालिक कल्पेशभाई के परिवार में 18 साल का बेटा और 15 साल की बेटी है। वह निर्माण व्यवसाय से भी जुड़े हुए थे। कल्पेश भाई की एकाएक मौत से परिवार गहरे सदमे में है। कल्पेश भाई सेवा की प्रवृत्ति रखते थे। वे खोडलधाम के ट्रस्टियों में शामिल थे। पाटीदार अग्रणी कल्पेश तांती के निधन से लेउवा पाटीदार समुदाय में भी शोक है। परिवार के मानें उन्हें कोई तकलीफ नहीं थी। राजकोट में इससे पहले भी कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें स्वस्थ्य व्यक्तियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई।