HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

ऊना (रीना कुमारी) :  वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें किंडरगार्टन सेक्शन के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कक्षा पहली से चौथी के लिए  इंग्लिश कविता गायन प्रतियोगिता तथा कक्षा पांंचवी से दसवीं तक के लिए इंग्लिश एक्सटेम्पोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ...

विस्तार से पढ़ें:

ऊना (रीना कुमारी) :  वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें किंडरगार्टन सेक्शन के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कक्षा पहली से चौथी के लिए  इंग्लिश कविता गायन प्रतियोगिता तथा कक्षा पांंचवी से दसवीं तक के लिए इंग्लिश एक्सटेम्पोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। कक्षा नर्सरी लोटस में एविका तथा विराज मेनन प्रथम, भाविक वशिष्ट तथा निवांश सिपी द्वितीय तथा ऋषभ ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। नर्सरी रोज में कैरव धिमान ,सानवी, शिनॉय कौशल, गौरांशी, गौरिका शर्मा प्रथम ,उत्कर्ष शर्मा ,अनुभव सिंह ,राम ,अबीर सिंह द्वितीय, शिवाक्ष शर्मा ,सहज दीप सिंह, साहिब जोत सिंह, अगम्या, शिवांश तृतीय स्थान पर रहे।

नर्सरी लिली में आयांश ठाकुर, बबनीत कौर, वेदिका शर्मा प्रथम, गुरुशब्द जोत कौर ,समायरा शर्मा द्वितीय तथा रुद्र, समीशा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। नर्सरी मेरीगोल्ड में दमन वीर सिंह प्रथम ,अक्षिता कैंथ, शिवांशी द्वितीय तथा सिद्धि तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी लोटस में गोविंद ए वशिष्ट, अयान सैनी, रेवांश ठाकुर प्रथम, इवा ,वियान चौधरी द्वितीय, अहाना सैनी तथा मान्या चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। एल के जी रोज़ में अयांश ठाकुर, दक्षित कालिया ,ईशान प्रथम, मोक्षित, समर्थ भारद्वाज, शिवम जसवाल ,धान्या सोनी द्वितीय, अभिधा रावल, भाविनी पुरी, यशिका शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

एलकेजी लिली में नक्श ठाकुर ,लवदीप सिंह प्रथम ,वान्या ,आद्विक, अंशदीप सिंह द्वितीय, गुरनूर सिंह, आयुष वत्स, शिवांश ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। एल के जी मेरीगोल्ड में नायरा, शिवाय ठाकुर प्रथम, दिव्या भरमोता, मनराज सिंह द्वितीय, हरलीन कौर, सक्षम अरोड़ा तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी लोटस में अनवी शर्मा, वीर चौहान ,दिव्यांश प्रथम, सुधान जसवाल, शिवाय शर्मा, रोहन सिम्हा द्वितीय, अनिका ,मानविक शर्मा, विवान रसिन तृतीय स्थान पर रहे।यू के जी रोज में रुद्र वशिष्ट ,वृंदा, तनिप साहू प्रथम, रोहन, मनकीरत सिंह ,रियांश, सहजपाल, शौरवी वशिष्ट द्वितीय, दिलप्रीत सिंह, दिव्यांशी कौशल, अमीषी वशिष्ट, मेहताब सिंह तृतीय स्थान पर रहे। यू के जी मेरीगोल्ड में अराध्या शर्मा, तनवी ठाकुर, प्रथम ,निथ्या धीमान, शशांक प्रधान, लक्षिता शर्मा द्वितीय ,जपनूर सैनी, सुहानी तृतीय स्थान पर रहे ।यू के जी लिली में अलीशा जसवाल ,अमाहिरा वशिष्ट प्रथम, जसकीरत भंगल ,विराज ठाकुर द्वितीय, आराध्या ,आरव ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। इंग्लिश कविता गायन प्रतियोगिता में स्ट्राबेरी ग्रुप में से कक्षा प्रथम में आकर्षिका प्रथम ,आयुष द्वितीय, परिशा तथा दिवांशी तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा दूसरी में से अकीरा दीप प्रथम, समृति शर्मा तथा प्रियांशी शर्मा द्वितीय, तथा प्रियल वर्मा तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा तीसरी में से अर्शदीप कौशल प्रथम, अवनी ठाकुर तथा कीर्ति परमार द्वितीय, तविषा शर्मा तथा मन्नत परमार तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा चौथी में से गुंजन धीमान तथा रिषिका प्रथम ,नव्या जैन तथा सीरत द्वितीय, अथर्व धीमान तथा काव्या शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा पांचवी में एकांशी प्रथम ,अधिराज सिंह द्वितीय, इशिका तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा छठी में ईशानवी प्रथम ,रिहान खान द्वितीय, रेयांश ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं में सुहाना पांडा प्रथम, गुरलीन कौर, तमन्ना साहू द्वितीय, कनन ठाकुर, नंदिनी पुरी तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा आठवीं में हर्षदीप कौर प्रथम, आशिता शर्मा द्वितीय, श्रेया तृतीय स्थान पर रहे ।मेलन ग्रुप में कक्षा दसवीं में से मोहम्मद नोमान खान प्रथम ,वृंदा और राशि द्वितीय, आशीष और रीतिका तृतीय स्थान पर रहे।

स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास तथा प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ठ ने विजेता रहे बच्चों को बधाई दी।