HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

HPBOSE ने नहीं बदला पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक का सिलेबस

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पहली कक्षा से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, जैसा कि एनसीईआरटी/सीबीएसई द्वारा किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए वही पाठ्यक्रम रहेगा जोकि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए निर्धारित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सीबीएसई द्वारा सिबलेस में बदलाव किया है तथा उम्मीद जताई जा रही थी कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भी उसी तर्ज पर बदलाव कर सकता है लेकिन स्कूल शिक्षा बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करेगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की परीक्षाएं वार्षिक मूल्यांकन पद्धति के अनुसार पूर्ण पाठ्यक्रम से आयोजित की जाएंगी। अध्यापकों व विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आदर्श प्रश्न पत्र शीघ्र ही बोर्ड वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए बोर्ड द्वारा कक्षा पहली से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।