HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

झारखंड: बैद्यनाथ मंदिर में 28 दिनों में 29 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, दान पत्र-कूपन से 3 करोड़ की आय

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में हर दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देवघर उपायुक्त विशाल कुमार ने बुधवार को बताया कि 4 जुलाई से 31 जुलाई तक 29 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ शिवलिंग परपर अरघा सिस्टम से जलाभिषेक किया। वही शीघ्रदर्शनम कूपन के जरिए लगभग 67 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ शिवलिंग पर जल चढ़ाया।

उपायुक्त विशाल कुमार ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर को दान और अन्य स्रोत करोड़ों रुपये का आय प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर को दान और अन्य स्त्रोत से तकरीबन 3 करोड़ 8 लाख़ 35 हजार का आय हुआ। जिसमे शीघ्रदर्शनम कूपन से 2,0079,900 रुपया आय हुआ ,वही बाकी बाबा बैद्यनाथ मंदिर, पार्वती मंदिर और अन्य मंदिर में रखे दान पात्रों और अन्य स्रोत से आय हुआ।

उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि पंडा धर्म रक्षिणी सभा और अन्य पंडा समाज की ओर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर से अरघा हटाने की लगातर मांग की जा रही है, लेकिन कांवड़ियों की सुविधा के लिए अरघा सिस्टम मलमास और आने वाले सावन के 15 दिनों तक जारी रहेगा।

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि आने वाले सावन की सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। मंदिर और आसपास मेला क्षेत्रों में तैनात पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। सभी सेवा भाव से कांवड़ियों को सुगम जलार्पण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसकी मुक्कमल तैयारी पुलिस प्रशासन की ओर से कर ली गई है। अगले सावन माह के 15 दिनों में काफी संख्या में कांवड़ियों भक्तो की उमड़ने वाली भीड़ के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--