HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

झारखंड: सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, लंबी कतार बीएड कॉलेज तक पहुंची

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

 डेस्क: झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर सोमवारी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ पड़ पड़ी है। राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव से नारों से गुंजायमान है। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर श्रद्धालुओं के रंग से सराबोर है। बाबा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए है।

बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में सरकारी पूजा के पश्चात अहले सुबह 04 बजकर 01 मिनट से श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण कर रहे है। अरघा सिस्टम से बाबा भोलेनाथ के भक्त कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे.

​कांविड़या पथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बाबा बैद्यनाथधाम में सम्पूर्ण कांवड़िया रूट लाइन के साथ-साथ सभी होल्डिंग प्वाइंट और महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

​सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में नजर

बैद्यनाथ मंदिर परिसर के अलावा पूरे शहर में सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। मेला परिसर में स्वास्थ्य शिविर, ओपी पूर्ण रूप से एक्टिव मोड में कार्यरत है।

​शिवगंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान

शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रख रही है। सूचना सहायता कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हैं। श्रद्धालुओं को आवश्यक सहयोगकर रहे हैं ।

--advertisement--

​रात्रि पहर में ही श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज पहुंची

सोमवारी को जलार्पण को लेकर रात्रि पहर में ही श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर उपायुक्त लगातार मंदिर प्रांगण और रुटलाइन का कर निरीक्षण है।