HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

राजगढ़: संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर, 250 लोगो ने किया रक्त दान

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

राजगढ़: संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन की राजगढ़ ईकाई द्वारा आज यहा एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्त दान शिविर का शुभारंभ विधायक विनय कुमार द्वारा किया गया । अपने संबोधन मे विनय कुमार ने कहां कि रक्त सबसे बड़ा दान माना गया है । क्योंकि ...

विस्तार से पढ़ें:

राजगढ़: संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन की राजगढ़ ईकाई द्वारा आज यहा एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्त दान शिविर का शुभारंभ विधायक विनय कुमार द्वारा किया गया । अपने संबोधन मे विनय कुमार ने कहां कि रक्त सबसे बड़ा दान माना गया है । क्योंकि आपके द्वारा दान किया गया रक्त समय पडने पर किसी भी मरीज को जीवन दान यानि नया जीवन दे सकता है ।और निरंकारी मिशन द्वारा  मानवता की सेवा में पुरे  देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन करना अपने आप मे एक मिसाल है | मिशन द्वारा अभी तक 7000 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चूका है । और 11 , 58 , 800 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चूका है | 

निरंकारी मिशन आई जी एम् सी शिमला की रक्त की 70 प्रतिशत व् पी जी आई चंडीगढ़ में 30 प्रतिशत जरूरत को पूरा करता है | इस मौका  विधायक विनय कुमार ने स्वयं  भी रक्तदान किया | राजगढ़ पंहुचने पर  व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम खेड़ा व  मंडल के सेवादारो ने विधायक  का टोपी पहना कर स्वागत किया |  संगत के सयोंजक भोला नाथ साहनी ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह महाराज ने  नारा दिया था । कि  खून नालियों में नहीं बहकर किसी जरूरत मंद इंसान  की नाड़ियों में बहना चाहिए ताकि उसे नया जीवनदान मिल सके । आज उनकी प्रेरणा से  देश व  विदेशो में निरंकारी मिशन द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाता है |

निरंकारी मिशन राजगढ़ में वर्ष में एक बार रक्तदान शिविर करता था । रक्त की आवश्यकता को देखते हुए अब वर्ष में दो बार किया जा रहा है | शिविर प्रभारी  नवदीप साहनी ने आई जी एम् सी शिमला व  सोलन  की टीम सहित सभी रक्तदाताओ का आभार प्रकट किया और  राजगढ़ में रविवार को 50 महिलाओ व् 200 पुरुषो सहित कुल 250 रक्तदाताओं ने रक्तदान  किया ।  इस अवसर पर संगत के पूर्व संचालक गनपत राम, शिक्षक राकेश धवन, राजगढ़ व्यपार मंडल के अध्यक्ष हरी ओम खेडा , नगर पंचयात की वार्ड न० 4 से पार्षद ज्योती साहनी, समाजसेवी  राज कुमार सूद,  मेडिकल ऑफिसर डॉ मेघना व् डा० ममता ठाकुर,  उर्मिल धवन, अनु साहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे | 

राजगढ़ के नरेश कुमार ने निरंकारी मिशन की मानवता की सेवा की इस मुहिम  में 51 वी बार रक्तदान किया | उनके द्वारा किये रक्तदान से  किसी की रक्त  की जरुरत पुरी होती है | रक्तदान कर  उन्हें प्रसन्ता होती है और वह आगे भी रक्तदान करते रहेंगे | उन्होंने युवाओं से वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान करने का आहवान किया ।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !