HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

काली ढांग के पास लाईन शिफ्टिंग के चलते रहेगी बिजली बाधित

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

कँवर ठाकुर (शिलाई):- विद्युत उपमण्डल शिलाई में 07 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 केवी लाइन मरम्मत कार्य के चलते समूचे क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी | कुछ दिन पहले बडवास के समीप काली ढांग के पास पहाड का लगभग 150 मीटर हिस्सा टूट कर खड्ड मे समा गया था |

काली ढांग के पास लाईन शिफ्टिंग के चलते रहेगी बिजली बाधित

भूस्खलन में एनएच 707 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, एनएच के साथ ही बनी 33/11 केवी लाइन भी खतरे में आ गई है | 33/11 केवी लाइन के पहाड़ी पर खड़े पोल के बिलकुल पास से भूमि का कटाव लगा है जिससे लाइन की किसी भी वक्त क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना बनी हुई है |

सहायक अभियंता अंकुर रयाण ने बताया कि काली ढांग के पास पहाड का हिस्सा टूट जाने से 33/11 केवी लाइन क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है, जो किसी भी वक्त टूट कर पुरे क्षेत्र मे बिजली बाधित कर सकती है, साथ बिजली के कई उपकरणों को भी नुकसान पहुँच सकता है | आने वाले खतरे को भांपते हुए बिजली विभाग ने वैकल्पिक लाइन को खड़ा किया है, शनिवार को लाइन शिफ्ट की जायेगी ताकि क्षेत्र में बिजली सुचारू रूप से चली रहे |