HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

बोहराड के समीप टला बड़ा हादसा, खाई मे गिरने से बाल बाल बची निजि बस

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

कँवर ठाकुर (शिलाई):- एनएच 707 बोहराड के समीप  एक बड़ा बस हादसा होने से टल गया। बोहराड़ के पास एक निजि बस बाल बाल खाई मे गिरने से बच गई। चालक ने यदि दिलैरी न दिखाई होती तो बस मे सवार करीब दो दर्जन सवारियां बस सहित करीब 300 मीटर गहरी खाई मे गिर जाती।

जानकारी के मुताबिक पांवटा नेशनल हाईवे 707 पर दोपहर के समय गताधार जा रही एचपी 17-6977 महादेव बस बोहराड के समीप सड़क के किनारे जा लटकी है घनी मत रही की बड़ा हादसा होने से टल गया, हालांकि यह हादसा बस में अचानक तकनीकी खराबी होने से बताया जा रहा है।

बोहराड के समीप टला बड़ा हादसा, खाई मे गिरने से बाल बाल बची निजि बस

वही स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार बस चालक की सूझबूझ से बस को गहरी खाई में जाने से बचाया है बताया जा रहा है कि बस में 30 से 35 यात्री थे जिन्हें बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया है | क्षेत्रीय लोगों ने पहले भी महादेव बस चालकों की बेतरतीव व तेज रफ़्तार मे बस चलाने को लेकर आपति की बात कही है, परन्तु बस चालक लोगों की शिकायतों को अनसुना करते रहें है जिसका नतीजा आज देखने को मिला है |

बोहराड के समीप टला बड़ा हादसा, खाई मे गिरने से बाल बाल बची निजि बस

बस के चालक द्वारा बताया गया है कि बस की टाइमिंग रोड खराब होने से बस का नियंत्रण खो गया था जिसके बाद उन्होंने अचानक ब्रेक लगाई ब्रेक लगने के बाद सड़क के किनारे बस जा रुकी जो गहरी खाई में जाने से बचा लिया है यदि समय रहते बस चालक ने ब्रेक ना लगाई होती तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन चालक की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा है । हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--