HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

नर्मदा नदी में उफान, जबलपुर में बरगी डैम के गेट खोले गए, गांवों में अलर्ट जारी

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: मानसून आने के बाद पूरे मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हुई है। जबलपुर और आस पास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बरगी डैम में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। बढ़े हुए पानी की निकासी करने के लिए डैम प्रबंधन ने बरगी डैम के पांच गेटों को खोलने का निर्णय लिया है।

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी डैम के गेटों को बुधवार की शाम 6 बजे खोला गया है। डैम के 5 गेटों को करीब 0.80 मीटर तक खोला गया है। इन गेटों से 530 क्यूबिक यानी 18717 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस डैम का वाटर लेवल 418.45 मीटर है। डैम से पानी छोड़ने के पहले डैम प्रबंधन ने नर्मदा नदी के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया था। डैम के पांच गेटों को खोलने के बाद नर्मदा नदी के सभी घाटों का जलस्तर चार से छह फीट बढ़ गया है। डैम प्रबंधन ने लोगों को नदी के घाटों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

गौरतलब है कि नदी के आसपास के इलाकों बाढ़ का खतरा है। डैम के गेट खुलने से आसपास के इलाकों में काफी पानी भर गया है। ऐसे में नदी किनारे के गांवों में प्रशासन की तैनाती है। अगर लोग पानी में फंसते हैं तो उन्हें तुरंत मदद की जाएगी। प्रशासन ने अभी नदी के आसपास लोगों से नहीं जाने की अपील की है।