छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मंगलवार को एक सीमेंट कारखाने में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। जिले के हिरमी इलाके स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट के कारखाने में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लकेश कुमार गायकवाड़ (21), शत्रुहन लाल वर्मा (27) और उमेश कुमार वर्मा (26) की मौत हो गई। तीनों संविदा कर्मी थे। कारखाने में सिलेंडर तब फटा जब मजदूर काम कर रहे थे। काम करने के दौरान अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिस कारण से मजदूरों की मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई।
हादसे की जानकारी देते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों के संबंध में जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। तीन मजदूरों के मौत की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है।
दो लोगों के घायल होने की खबर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद घटना स्थल को सील कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है। जानकारी के अनुसार, हादसा शाम 4 बजे के करीब हुआ।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि शवों को चिथड़े उड़ गए। मजदूरों के शव थोड़ी दूर पर जाकर गिरे। फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है कि धमाका किस कारण से हुआ है। धमाके के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।