HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बारिश की वापसी, सारी कमी होगी पूरी, इन तीन दिनों तक महाराष्ट्र में बारिश का अनुमान

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: जुलाई का महीना आधा बीत चुका है और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों को भारी बारिश का इंतजार है। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में इस वक्त बारिश हो रही है। कई जगहों पर बारिश की जरूरत है। हालांकि हम अच्छी बारिश होने की तस्वीर नहीं देख सकते हैं। इससे प्रदेश ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: जुलाई का महीना आधा बीत चुका है और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों को भारी बारिश का इंतजार है। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में इस वक्त बारिश हो रही है। कई जगहों पर बारिश की जरूरत है। हालांकि हम अच्छी बारिश होने की तस्वीर नहीं देख सकते हैं। इससे प्रदेश के किसान चिंतित हैं। लेकिन अब पिछले दो दिनों से मॉनसूनी हवा की ताकत बढ़ गई है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसलिए मौसम विभाग ने 19 से 22 जुलाई के बीच राज्य में बारिश बढ़ने की संभावना जताई है।

दरअसल मौसमी हवाओं की ताकत बढ़ गई है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसलिए मौसम विभाग ने 19 से 22 जुलाई तक राज्य में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। समुद्र तट के किनारे कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।

बार‍िश बने हैं आसार
इस बीच राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है। इससे कृषि गतिविधियां काफी हद तक बाधित हो गई हैं। बुआई में देरी से किसान सदमे में हैं। पिछले खरीफ सीजन की तुलना में राज्य में अब तक 21 लाख हेक्टेयर कम बुआई हुई है। लंबे समय तक बारिश के कारण राज्य में अब तक केवल 83 लाख हेक्टेयर में ही बुआई पूरी हो पाई है। चिंता इसलिए जताई जा रही है क्योंकि 60 लाख हेक्टेयर में अभी भी बुआई बाकी है। इस साल राज्य में मॉनसून चार दिन देरी से आया है। इसके अलावा, मॉनसून को हर जगह फैलने में देर हो गई। 25 फीसदी कम बारिश के कारण अब तक 58.64 फीसदी ही बुआई हो सकी है। अभी भी 42 प्रतिशत बुआई रुकी हुई है।

मुंबई समेत कोंकण में बारिश
पिछले सात दिनों से राज्य में बारिश की कमी ने चिंता का माहौल बना दिया था। लेकिन शुक्रवार सुबह से कोंकण संभाग में फिर से सक्रिय हुए मॉनसून ने राहत पहुंचाई। अब यह देखने का इंतजार है कि कोंकण रीजन में सक्रिय मॉनसून महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों को कब राहत देगा। यह भी अनुमान है कि अगले सप्ताह मध्य महाराष्ट्र में बारिश की तीव्रता थोड़ी बढ़ सकती है।

पांच द‍िन कैसे रहेगा मौसम
राज्य में अगले पांच दिनों के क्षेत्रीय पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार तक कोंकण क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। रविवार से दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में बारिश का दायरा बढ़ सकता है। मराठवाड़ा में भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी विदर्भ में भी रविवार तक कई जगहों पर और उसके बाद ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि कोंकण सहित उत्तरी महाराष्ट्र और सोलापुर तक के जिलों में बारिश की संभावना बढ़ गई है।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !