HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

‘बिग बॉस OTT 2’ में एल्‍व‍िश ने पहले ही टास्‍क में मचाई तबाही, अविनाश और उनके ग्रुप में डाली फूट

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ एल्‍व‍िश यादव की एंट्री न सिर्फ नई एनर्जी लेकर आई है, बल्‍क‍ि उन्‍होंने आते ही अविनाश सचदेव, फलक नाज और जिया शंकर के ग्रुप में फूट डाल दी है। गुरुवार रात को लाइव फीड में दिखाया गया कि एल्‍व‍िश और आश‍िका भाटिया के आने के ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ एल्‍व‍िश यादव की एंट्री न सिर्फ नई एनर्जी लेकर आई है, बल्‍क‍ि उन्‍होंने आते ही अविनाश सचदेव, फलक नाज और जिया शंकर के ग्रुप में फूट डाल दी है। गुरुवार रात को लाइव फीड में दिखाया गया कि एल्‍व‍िश और आश‍िका भाटिया के आने के बाद घर में पहला टास्‍क हुआ है। इस विमल टास्‍क में एल्‍व‍िश ने अविनाश सचदेव को जमकर रोस्‍ट किया। इतना कि वह झुंझला उठे। सामने बैठी फलक नाज का गुस्‍सा भी सातवें आसमान पर चला गया। इतना ही नहीं, एल्‍व‍िश न सिर्फ इस टास्‍क के विनर बने, बल्‍क‍ि उन्‍होंने ग्रुप में फूल डालने के बाद पूजा भट्ट से कहा कि अब देखो मजे।

इस टास्‍क में विमल के विज्ञापन की तरह घरवालों को अपने बीच से तीन लड़कों को चुनना था। इनमें से एक को शाहरुख खान की तरह रोमांटिक गाने पर किसी पार्टनर के साथ डांस करना था। यह काम जद हदीद ने किया। दूसरे को अक्षय कुमार की तरह एक्‍शन हीरो बनकर घर के सबसे बड़े विलन को जमकर सुनाना था। यह काम अभ‍िषेक मल्‍हान ने बेबिका धुर्वे की बुराई कर किया। जबकि तीसरे को अजय देवन की तरह इंटेंस रिएक्‍शन देते हुए किसी ऐसे घरवाले को स्‍टेज पर बुलाकर उसकी सच्‍चाई बतानी थी, जो बाहर से कुछ और है और अंदर से कुछ और। यह काम Elvish Yadav को मिला और उन्‍होंने Avinash Sachdev को स्‍टेज पर बुलाकर जमकर सुनाया।

एल्‍व‍िश ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा, ‘बाहर से ये भाई हैं, सबसे के लिए सॉफ‍िस्‍ट‍िकेटेड। मेरे से कोई अच्‍छा नहीं है घर में। मेरे से कोई सच्‍चा नहीं है। हर जगह अपनी ओप‍िन‍ियन घुसेड़ेंगे, मतलब कि जहां जरूरत भी नहीं है। बैठे रहेंगे ऑब्‍जर्व करते रहेंगे, आपस में चुगली करते रहेंगे। ये दिखाएंगे सबको कि मैं आपका दोस्‍त हूं। जबकि पीठ पीछे आप बोलते होंगे सबके लिए। बाकी आप कुछ दिखाते नहीं हो, इसलिए इस बारे में ज्‍यादा कुछ है नहीं बोलने के लिए। अब आप आपको बताता हूं कि आप असल में कैसे हो। असल में भाई है सबसे ज्‍यादा डरपोक, क्‍योंकि भाई मैंने बहुत ज्‍यादा उकसाया। कॉफी के लिए भी उकसाया। भाई के अंदर गुस्‍सा बहुत है। लेकिन भाई गुस्‍सा दिखाता है सिर्फ लड़कियों पर। लड़कों पर भाई ने अभी तक कभी कोई गुस्‍सा नहीं दिखाया। मैं चाह रहा था कि भाई आए मेरे पास और बोले कि ये कैसे कर रहा है, क्‍यों कर रहा है। लेकिन नहीं। भाई ने चूज किया कि नहीं यार, अगर मैं इससे लड़ लिया तो ये मुझे सुना देगा। भाई को ऐसा डर है।’

एल्‍व‍िश ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘पहली चीज तो भाई है फट्टू, दूसरी चीज चुगलखोर है बहुत ज्‍यादा। किसी एक के नहीं हो सकते। मतलब एक से दोस्‍ती कर ली। फिर थोड़ी देर में दूसरे के पास जाकर कहते हैं कि ये तो ऐसा है, वैसा है। एक तो इन्‍होंने एक अलग ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप को लगता है कि वो सबसे सुप‍ीरियर हैं यहां पर। भाई उनके लीडर हैं कि कभी इसके पास, कभी उसके पास। चार लोग हैं इस ग्रुप में। इनमें से बंदा (जाद) तो ठीक है। लेकिन बाकी दो लोग (फलक और जिया) इनके जैसे ही फेक हैं।’

एल्‍व‍िश ने जैसे ही ग्रुप का नाम लिया, सामने बैठी फलक नाज ने कहा कि ऐसा है तो सबको बुला लेते स्‍टेज पर। एल्‍व‍िश ने पूछा कि क्‍या कहा आपने? तो फलक ने कहा कि कान खराब है आपका? इस पर झट से हाजिरजवाब एल्‍व‍िश ने कहा, ‘आप डॉक्‍टर हो? ठीक कर सकते हो, नहीं ना। तो बस।’ फलक ने इस पर कहा कि वो डॉक्‍टर तो नहीं हैं, लेकिन एल्‍व‍िश मरीज जरूर हैं। इसके बाद दोनों की बहस थोड़ी बढ़ गई। एल्‍व‍िश ने कहा कि अगर उन्‍हें दो लोगों को और बुलाने का मौका मिलता तो वो बुला लेते स्‍टेज पर। अविनाश इस दौरान लगातार झुंझलाकर कहने लगे कि टास्‍क पर फोकस रखो।

एल्‍व‍िश ने अपनी बात आगे बढ़ाई और कहा, ‘मैं अविनाश को मानता हूं जनता। एक तो वो जनता होती है, जो देख रही है। लेकिन ये हैं दूसरी वाली जनता, जो किनारे से देखती है। गाली भी दो तो कहेंगे कि जाने दो गाली ही तो दे रहा है। सेल्‍फ रिसपेक्‍ट नहीं है इनमें। ये हर इंसान में होनी चाहिए। आप मुझे कुछ बोलोगे तो मैं पलटकर बोलूंगा। लेकिन ये नहीं बोलेंगे। हां, कोई लड़की बोल दे तो लड़ पड़ेंगे। मुझे नहीं लगता कि किसी से भी लड़ेंगे ये, मुझसे तो छोड़ो ये किसी बाहर के बंदे से भी नहीं लड़ेंगे कि छोड़ों कहीं मारपीट न मचा दे और छोड़कर जाना पड़े। तो ये डर है इनको।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसे ही यह टास्‍क खत्‍म हुआ और एल्‍व‍िश विनर बने। लिविंग रूम में फलक नाज सिर पकड़कर बैठ गईं। वहां पूजा भट्ट उन्‍हें समझाने के लिए आईं और पूजा ने भी यही कहा कि एल्‍व‍िश ने अविनाश की सच्‍चाई बयान की है। दिलचस्‍प बात तब हुई, जब पूजा भट्ट का गुस्‍सा जिया शंकर भी उतरा। पूजा ने कहा कि जिया सबका इस्‍तेमाल करती हैं। वह दोस्‍ती करती हैं, फिर दोस्‍ती में धोखा देती हैं। वह टॉक्‍स‍िक हैं, उनके अंदर जहर भरा है। इस बात पर जिया और पूजा और गंदी वाली बहस हुई है। फलक भी पूजा की बातों से सहमत नजर आईं। जबकि अविनाश फलक के पीछे चुपचाप बैठे नजर आए।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !