कुल्लू: श्रीखंड महादेव यात्रा अधिकारिक तौर से स्थगित कर दी गई है। सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस लाने में प्रशासन जुट गया है। पार्वतीबाग में बर्फीला तूफान आने से सभी टेंट टूट गए थे और टेंटों के अंदर पानी भर गया था। इसके अलावा पार्वतीबाग से ऊपर ग्लेश्यिर टूटने से रास्तों में गहरी खाइयां बन गई हैं, जिन्हें पार करना किसी भी श्रद्धालु के लिए संभव नहीं है। इसके अलावा ग्लेशियरों के खिसकने का और खतरा भी बढ़ गया है।
श्रीखंड ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधीश कुल्लू आशुतोष गर्ग ने अधिसूचना जारी कर यात्रा स्थगित कर दी है। जानकारी के अनुसार अभी तक 700 से 800 श्रद्धालु ही श्रीखंड महादेव के दर्शन कर पाए हैं, जबकि दो दिनों में जितने श्रद्धालु श्रीखंड महादेव के दर्शनों को रवाना हुए थे, उन सभी को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है।
श्रीखंड यात्रा पर गए तीन श्रद्धालुओं की पैर फिसलने से मौत हो गई थी। सोमवार को दो में से एक व्यक्ति की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र प्रेम सिंह गांव व डाकघर भुटाणू, तहसील मोरी, उत्तरकाशी, उत्तराखंड के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान होना अभी भी बाकी है। इस वर्ष श्रीखंड यात्रा के दौरान कुल 6 यात्रियों की जान गई है।
एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि पार्वतीबाग में रेस्क्यू दल सहित करीब 70 से 80 लोग फंसे हैं। उन्हें नीचे निकालने में परेशानियां पेश आ रही हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने तक बचाव दल तैनात रहेंगे।