HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में सेब की ढुलाई ड्रोन से होगी, 2 कंपनियों ने मिलकर किया 100KG भार उठाने वाला ड्रोन तैयार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : प्रदेश में ड्रोन से सेब की ढुलाई होगी। पिछले साल 20 किलोग्राम की सेब की पेटी को लिफ्ट करने के सफल ट्रायल के बाद इस बार 4 बॉक्स एक साथ ढुलाई का टारगेट है। इसके लिए विग्रो और स्काइ एयर कंपनी ने 100 किलोग्राम वजन एक साथ उठाने वाला ड्रोन तैयार कर लिया है। जल्द राज्य सरकार से इसे उड़ाने की मंजूरी लेकर दूसरी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

विग्रो कंपनी के मैनेजर दिनेश नेगी ने बताया कि ड्रोन से सेब ढुलाई के लिए कंपनी ने 3-4 लोकेशन भी चिह्नित कर दी हैं, जहां इसके जरिए सेब को मंडियों तक पहुंचाया जाना है। किन्नौर के अलावा नारकंडा के ओड़ी और रोहड़ू में 2-3 जगह से ड्रोन से सेब ढुलाई की योजना है।

पिछले साल ट्राइबल जिले किन्नौर के निचार गांव में ड्रोन से सेब को एक स्थान से दूसरी जगह पहुंचाने का ट्रायल ट्रायल किया गया था। 20 किलो सेब की पेटी ‘कंडा’ (दोगरी) से निचार गांव तक सफलतापूर्वक पहुंचाई गई। ट्रायल के दौरान ड्रोन को जमीन से 800 मीटर की ऊंचाई पर उड़ाया गया। कंडा से निचार गांव तक लगभग 9 किलोमीटर का सफर तय करने में 2 घंटे से ज्यादा वक्त लगता है।

ड्रोन से इस दूरी पर सेब की पेटी पहुंचाने में 7 मिनट का वक्त लगा। ऐसे में ड्रोन से बागवानों के समय की बचत होगी और उनका सेब समय पर मंडियों तक पहुंच पाएगा। अभी वक्त ज्यादा लगने की वजह से सेब की क्वालिटी भी प्रभावित होती है। ड्रोन से सेब ढुलाई होना बागवानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के किन्नौर, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति में कई दुर्गम क्षेत्र ऐसे हैं, जहां से सेब को मंडी तक पहुंचाना किसी चुनौती से काम नहीं है। ऐसे में ड्रोन ने बागवानों को उम्मीद की नई किरण दिखाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--