HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पब्बर नदी में डूबे ठियोग के युवक का शव 21 घंटे बाद खोज निकाला

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

रोहड़ू : बीते दिन हाटकोटी के पास पब्बर नदी में डूबे ठियोग क्षेत्र के गुठाना गांव निवासी 19 वर्षीय युवक आर्यन ठाकुर पुत्र राम लाल ठाकुर का शव मंगलवार को 21 घंटे के बाद पब्बर नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप ...

विस्तार से पढ़ें:

रोहड़ू : बीते दिन हाटकोटी के पास पब्बर नदी में डूबे ठियोग क्षेत्र के गुठाना गांव निवासी 19 वर्षीय युवक आर्यन ठाकुर पुत्र राम लाल ठाकुर का शव मंगलवार को 21 घंटे के बाद पब्बर नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

गौरतलब है कि ठियोग के गुठाना गांव का उक्त युवक डोम देवता की यात्रा में देवलुओं के साथ हाटकोटी आया था। हाटकोटी के पास पब्बर नदी में नहाते समय युवक नदी के गहरे कुंड में डूब गया था, जिसे तलाश करने में पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुईं थीं। मंगलवार को दूसरे दिन 21 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बरामद किया गया।

डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है।