HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल में 6 दिन बारिश का अलर्ट, टूरिस्टों को यात्रा न करने की सलाह, तीन दिनों में 103 करोड़ का नुकसान

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला  : हिमाचल में मौसम विभाग ने 6 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज के लिए चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों को ऑरेंज अलर्ट और कल से अगले 72 घंटे के लिए लिए येलो अलर्ट दिया गया है।

हिमाचल में 24 जून को मानसून ने दस्तक दी है। इसके बाद तीन दिनों की बरसात में 103 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति भारी बारिश की भेंट चढ़ चुकी है। अकेले मंडी जिले में 47 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है।

वहीं 4 घर पूरी तरह जमीदोंज हुए है, जबकि 28 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इस दौरान 312 पालतू मवेशी भी कुदरत के कहर का शिकार बने है।

पहाड़ों पर हो रही तबाही को देखते हुए ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे पुलिस ने सैलानियों और स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा टालने की एडवाइजरी जारी की है। AIG ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे पुलिस संदीप धवल ने लोगों को उफनते हुए नदी-नालों के पास और लैंड स्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। आपात स्थिति में लोग इमरजेंसी नंबर 112 और 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रदेश में 3 दिन से हो रही भारी बारिश के बाद 150 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बंद पड़ी हैं। इससे लोगों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है। इसी तरह 942 पेयजल और 190 सिंचाई योजनाएं हांफ गई है। इससे गंभीर पेयजल संकट खड़ा हो गया है।

--advertisement--