धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत मार्च, 2023 में संचालित करवाई गई 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. निपुण जिंदल व बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 8वीं कक्षा के 716 अभ्यर्थियों में से 83 पास हुए हैं। वहीं री-अपीयर विद्यार्थी 43, आरएलई विद्यार्थी 542, आरएलएफ 45, आरएलडी 2, पीआरएस व पीआरसी शून्य रहे हैं जबकि पास प्रतिशतता 11.6 रही है। कक्षा 10वीं में 5006 विद्यार्थियों में से 1465 विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं 25 विद्यार्थी फेल, 1230 री-अपीयर, आरएलई 1978, आरएलएफ 288, आरएलडी 4, पीआरएस 7 व पीआरसी 9 तथा पास प्रतिशतता 29.3 रही है।
वहीं 12वीं कक्षा में 10319 विद्यार्थियों में से 4020 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि 46 विद्यार्थी फेल हुए हैं। री-अपीयर 3236, आरएलई 2609, आरएलएफ 374, आरएलडी 16, पीआरएस 8, पीआरसी 10 तथा पास प्रतिशतता 39 फीसदी रही है।